Star khabre, Haryana; 24th October : हरियाणा के गुरुग्राम में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हरियाणा स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) के आर्किटेक्ट और जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इनसे टीम ने 1 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए हैं।
इनकी पहचान दीपक (आर्किटेक्ट) और सत्यनारायण भारद्वाज (JE) के रूप में हुई है। दोनों ने बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में रिश्वत मांगी थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ACB को सूचना मिली थी कि मानेसर के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में HSIIDC के अधिकारी नक्शा पास करने की फाइल दबाए हुए हैं। इसके लिए रिश्वत मांगी जा रही है।
सूचना के बाद ACB ने बिछाया जाल
प्लाट मालिक ने इसको लेकर ACB को शिकायत कर दी। सूचना मिलने के बाद ACB ने उनको गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार को ACB ने कार्रवाई करते हुए 2 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस नंबर पर दें रिश्वत लेने की शिकायत
ACB के प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 और 1064 पर दें।
रिश्वत से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
हरियाणा में 50 हजार रिश्वत लेता SI गिरफ्तार:समझौते की कॉपी देने के लिए मांगे पैसे; कैश लेकर भागा, ACB ने पकड़ा
हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने मंगलवार को सब इंस्पेक्टर 50 हजार रिश्वत लेता गिरफ्तार किया। ये सब इंस्पेक्टर सोनीपत जिला के सिटी पुलिस थाने में तैनात में था, जिसकी पहचान बलवान सिंह के रूप में हुई है। बलवान ने शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की कॉपी उपलब्ध करवाने के बदले में रिश्वत मांगी थी। इस मामले में जांच जारी है।
News Source : DainikBhaskar