Star khabre, Haryana; 5th December : हरियाणा में नारनौल के कोर्ट परिसर में आज तारीख पर आए एक युवक पर कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद वकीलों में रोष बना हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
कोर्ट परिसर में हमले के 2 PHOTOS…
घात लगाए बैठे थे हमलावर
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, नारनौल के गांव सुरानी का रहने वाला युवक सोनू कोर्ट परिसर में तारीख पर आया हुआ था। जब वह वकीलों के बनाए गए चैंबर से कोर्ट की ओर जाने लगा तो कोर्ट परिसर के अंदर घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों ने सोनू पर चाकू और पेचकस से हमला किया। इसके बाद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर गया। हमले के बाद हमलावर युवक वहां से फरार हो गए।
इसके बाद मौके पर जमा हुए वकीलों ने घायल युवक सोनू को एंबुलेंस में डालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वकीलों ने जताया घटना पर रोष
इस घटना के बाद वकीलों ने मौके पर भारी रोष जताया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों का कहना था कि कोर्ट परिसर में भी कोई सुरक्षित नहीं है। यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
पहले भी हो चुके कोर्ट परिसर में हमले
नारनौल कोर्ट परिसर में पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। एक बार यहां 2 गुटों में जमकर लड़ाई हुई थी। उसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। यह घटना करीब 4 महीने पहले की है जब गांव सेका और मांदी से 2 गुट कोर्ट में तारीख के लिए आए थे।
इसी दौरान जजों के रूम के बाहर दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई। गैलरी से गुजरते एक युवक ने पास से गुजरते दूसरे गुट के युवक को कंधा मारा था। इसके बाद दोनों तरफ के युवाओं में घमासान हो गया था। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए गए। पुलिस की मौजूदगी में यह मारपीट हुई थी। बाद में वकीलों ने बीच-बचाव कराया।
News Source : DainikBhaskar