Star Khabre, Faridabad; 22nd December : वार्ड नo – 29 की उमीदवार अंजू भाटी ने जोर शोर से अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार प्रांरम्भ कर चुनाव कार्यालय खोल जिसका महुर्त कुंवर ओपी भाटी जी ने किया इस अवसर पर यहाँ पर काफी भीड़ थी कुंवर ओपी भाटी का स्वागत यहाँ के क्षेत्रिये नेताओ ने स्वागत किया।
क्षेत्रवासियों में जवाहर डागर , ठाकुर शंकर , ठाकुर मिश्रण , हरिशा भगत जी , चौहान जी , ठाकुर पॉपपन , आर वी सिंह ,रमेश जांगड़ा , राजेश , देविंदर ,नरेश चौधरी आदि उपस्थित थे। ओ पी भाटी ने क्षेत्रवासियों से अपनी पुत्रवधु अंजू भाटी के क्षेत्रवासियों से वोट मांगे और उनकी सभी समस्याओ के समाधान का वादा किया।