Star khabre, Faridabad; 8th March : ज़िला परिषद फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने कहा कि डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज शनिवार को ज़िला फरीदाबाद की ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए भागीदारी सुनिश्चित की।
सीईओ जिला परिषद ने बताया कि कार्यक्रम में जल के बचाव, स्वच्छता एवं महिला स्वास्थ्य आदि से जुड़ें अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। ग्राम पंचायत स्तर पर वास (WASH- Water, Sanitation, and Hygiene) दौड़ आदि प्रतियोगिताओं सहित अभिनंन्दन समारोह, महिला सभा, महिला हितैशी ग्राम पंचायतों का चयन व रंगोली मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी गतिविधियों में महिला सरपंचो व पंचो, आगनंवाडी वर्करों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा हिस्सा लिया गया।
उन्होंने कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम विश्वभर में महिलाओं की शक्ति, साहस और उपलब्धियों का जश्न मनाते रहे हैं। यह दिन हमें लैंगिक समानता की दिशा में हुई प्रगति और आगे आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, जो शिक्षा, आर्थिक और सामाजिक अवसरों तथा समान अधिकारों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व को दर्शाता है। सरकारों संगठनों और व्यक्तियों को एक साथ आकर ऐसा समाज बनाना चाहिए जहां हर महिला को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने का अवसर मिले। इस अवसर पर हम सभी से आह्वान करते हैं कि वे ऐसी नीतियों और पहलों का समर्थन करें जो लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा दें।