Star khabre, Faridabad; 21st March : भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रान्ति में अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की याद में अम्बाला कैंट में (अंबाला कैंट – दिल्ली) नेशनल हाईवे -44 पर “आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक” का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक बनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा।
विभाग द्वारा इस स्मारक के आठ फ़ूड कोर्ट को लीज पर देने हेतु https://etenders.hry.nic.in पर टेंडर लगाकर बोलियाँ आमंत्रित की गई है जिसकी अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है। इस टेंडर की आईडी-2025_HRY_433265_1 है तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते उक्त वैबसाईट से डाउनलोड की जा सकती है। इच्छुक आवेदनकर्ता 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।