Star Khabre, Faridabad; 7th September : वार्ड-26 के धीरज नगर(गांव एत्मादपुर) में निर्वतमान पार्षद अजय बैसला का हजारों लोगों ने ढोल नगाड़ो और फूलों की वर्षो से भव्य स्वागत किया। लोगों के भारी जोश को देखकर ऐसा लग रहा था कि जितनी खुशी अजय बैंसला को वार्ड-26 का नगर निगम प्रत्याशी बनने की है उससे ज्यादा खुशी वहां के लोगों को है। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि लोगों के इस अभूतपूर्व प्यार को देखकर वह फूले नहीं समा रहे है। उन्होनें कहा कि लोगों ने जिस तरह उन्हें सिर आंखो पर बिठाकर इतना मान सम्मान दिया है उसका कर्ज वह ताउम्र नहीं उतार सकते। अजय बैंसला ने कहा कि वार्ड-26 उनके लिए नया नहीं है क्योकि यह वो क्षेत्र है जिसमें बचपन में उन्होनें अपने बुर्जगों का हाथ पकडक़र चलना सीखा था। उस समय भी गांव के बड़े बुजुर्गो ने मुझे सही मार्गदर्शन दिखाया जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम पर है।
अजय बैंसला ने कहा कि आज एक बार फिर में अपने करीबी लोगों के बीच में हुं और आपके सहयोग और आर्शीवाद के बिना वे जीवन के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। अजय बैंसला ने माना कि इससे पहले वो दूसरे वार्ड से पार्षद थे लेकिन जब भी इस वार्ड के विकास की बात आई तो उन्होनें लीक से हटकर भी काम किया। इस मौके पर केशव बैंसला ने कहा कि यह वार्ड के लोगों की खुशकिस्मती है कि अजय बैंसला जैसा कर्मठ,ईमानदार,मृदुभाषी,निष्ठावान और स्वच्छ छवि का उम्मीदवार मिला है जिसने हमेशा जनता को सुख सुविधाएं दिलाने के लिए दिन रात काम किया है। उन्होनें कहा कि लोगों को जबसे यह पता चला है कि यहां का ही बेटा आगामी नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का उम्मीदवार है तो सभी ने एकमत से उसे चुनाव में विजयी बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर अमित कसाना ने कहा कि पूरा वार्ड-26 निर्वतमान पार्षद अजय बैंसला से बहुत प्रभावित है क्योकि पिछले पार्षद काल में उन्होनें अपने वार्ड में विकास की झड़ी लगा दी थी जिसका नतीजा यह है कि आज वह वार्ड शहर के वार्डो में आर्दश वार्ड माना जाता है। उन्होनें कहा कि अजय बैंसला युवा के साथ साथ अनुभवी है जिसका सीधा फायदा वार्ड-26 की जनता को मिलेगा। जनता को अच्छी सडक़े मिलेगी,सीवरेज की बेहतर सुविधा मिलेगी और मीठा पानी मिलेगा। इस मौके पर श्री योगी ने कहा कि यह सभी जानते है कि अजय बैंसला प्राकृतिक प्रेमी है उन्होनें अपने कार्यकाल में हरे भरे पेड़ लगाकर ना केवल जनता को साफ हवा दी है ब्लकि खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण पर भी लगाम लगाई है। उन्होनें कहा कि वार्ड-26 की जनता चाहे वो युवा हो,महिलाएं हो या फिर वृद्व अजय बैंसला का तन,मन और धन से सहयोग करेगें और उन्हें ऐतिहासिक विजय दिलाकर रहेगें। इस अवसर पर केशव बैंसला,योगी,लेखराज बैंसला,विनोद,सतीश,श्रीकृष्ण,अमित कसाना,सचिन बैंसला,रमेश,गणेश,सुनील व समस्त आरडब्लूए के पदाधिकारी मौजूद थे।