Star Khabre, Faridabad ; 21st October : फरीदाबाद: उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में तैनाती के दौरान सफल कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री से सम्मानित हो चुकीं नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने फरीदाबाद में भी इस पर काम करना शुरू कर दिया है। शहर में बंद हो चुकी डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की योजना को दोबारा शुरू किया जा रहा है, ताकि शहर पूरी तरह से साफ किया जा सके। तीन वर्ष पहले तक नगर निगम ने शहर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम दो निजी एजेंसी को दिया हुआ था। इनमें फरीदाबाद खंड में रैनकी और बल्लभगढ़ में कूड़ा उठाने का काम बालाजी कंपनी करती थी। उस समय शहर की सड़कों से कूड़ा खत्म हो गया था, लेकिन निगम कर्मचारियों के विरोध करने के कारण दोनों कंपनियों से अनुबंध रद करना पड़ा।
सड़कों पर कूड़ा डालते हैं लोग
कूड़े के लिए कोई तय जगह न होने के कारण लोग सड़कों पर ही कूड़ा डालते हैं। हालांकि निगम ने कुछ जगहों पर कूड़ा प्वाइंट बनाए है जहां पर निगम ने कूड़ेदान रखे हैं, लेकिन इन जगहों पर भी कूड़ा सड़कों पर ही फैला मिलता है। ऐसे में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने की योजना शुरू होने से लोगों के साथ-साथ निगम को भी राहत मिलेगी।
एनजीओ से किया जा है संपर्क
निगम के अधिकारी एनजीओ से संपर्क साधने में लगे हैं, जो डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए तैयार हो सके। इसके अलावा आरडब्ल्यूए से इस योजना में सहयोग करने की अपील की जा रही है, ताकि एनजीओ के सदस्यों को किसी तरह के विरोध का सामना न करना पड़े।
एक सप्ताह के भीतर योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। शहर को साफ करने के लिए बेहतर कूड़ा निस्तारण योजना की जरूरत है।
-सोनल गोयल, आयुक्त, नगर निगम।