Star Khabre, Faridabad; 29th December : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त दलीप सिंह ने आज यहां लघु सचिवालय सैक्टर-12 में फरीदाबाद नगर निगम के आगामी आम चुनाव को लेकर सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक तथा प्रैस कॉन्फ्रैंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से प्रत्येक उम्मीदवार के लिए तय की गई 2 लाख 10 हजार रूपए की चुनाव प्रचार खर्च सीमा से अधिक राशि खर्च करने पर उम्मीदवार के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर, पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह, कानून एवं व्यवस्था पर्यवेक्षक जगदीश नागर, इस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, खर्च पर्यवेक्षक अंजना मलिक, फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्तायुक्त भारतभूषण गोगिया व सचिव मुकेश सोलंकी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दलीप सिंह ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम का आम चुनाव आगामी 8 जनवरी-2017 को होना है जिसकी सभी सम्बन्धित तैयारियां नियमानुसार तसल्लीपूर्वक पूरी की जा रही हैं। चुनाव ईवीएम मशीन के माध्यम से होगा। ऐसा पहली बार किया गया है कि ईवीएम पर लगने वाले बैलेट पेपर पर प्रत्येक उम्मीदवार की फोटो भी लगाई जाए ताकि एक ही नाम के दो उम्मीदवार होने पर मतदाताओं के समक्ष किसी प्रकार का संशय न रहे। इस बार बैलेट बॉक्स पर उम्मीदवार की ही तरह नोटा (उक्त में से कोई नहीं) का इस्तेमाल भी पहली बार किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप मतदान का प्रतिशत भी बढऩे की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद 30 दिनों तक सभी सम्बन्धित उम्मीदवारों को अपने चुनाव प्रचार खर्च का ब्योरा आवश्यक रसीदों एवं वाऊचरों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को अवश्य देना होगा अन्यथा अगले तीन वर्ष तक उन्हें चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य ठहराया जायेगा। गत चुनावों में इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने पर प्रदेश में 400 उम्मीदवार तथा फरीदाबाद में 65 उम्मीदवार अयोग्य श्रेणी की सूचि में शामिल कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि अब नियमानुसार केवल शिक्षित उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं अत: उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे किसी प्रकार की अनियमितता व लापरवाही नहीं बरतेंगे। दलीप सिंह ने पत्रकारों द्वारा चुनाव प्रक्रिया व तैयारियों के सम्बन्ध में पूछे गए सवालों के जवाब भी तसल्लीपूर्वक दिए।
उपायुक्त चन्द्रशेखर ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के चुनावों को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया की प्रमुख देखरेख में चार-चार वार्डों के लिए बनाए गए कुल 10 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से सम्पन्न करवाया जायेगा। जिला स्तर पर सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियों को भलीभांति पूरा किया जा चुका है।
पुलिस आयुक्त डा. कुरैशी ने जानकारी दी कि जिले में पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले 36 नाकों के अलावा इस चुनाव के समय स्थापित किए जाने वाले 16 विशेष नाकों को मिलाकर इनकी कुल संख्या 52 रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुल लगभग तीन हजार पुलिस कर्मी नाकों, पैट्रोलिंग व नियंत्रण व्यवस्था डयूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों पर भी पुलिस विशेष नजर रखेगी ताकि स्वतंत्र व पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्र दहिया ने कहा कि नामांकन पत्र भरने की समय सीमा 27 दिसम्बर तक उम्मीदवारों की कुल संख्या 391 थी जोकि छटनी तथा नाम वापसी के फलस्वरूप अब 379 रह गई है। इस अवसर पर इस चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जिला के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।