Star khabre, Faridabad; 27th March : उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला प्रशासन अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहा है। आज वीरवार को खनन विभाग सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने बल्लभगढ़ बाईपास रोड और ऊंचा गांव रोड आदर्श नगर से जुड़े क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करते हुए वाहनों की जांच की।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार, खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग स्वयं विभागीय गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार का प्रमुख उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। महानिदेशक के आदेश अनुसार, विभागीय टीम पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है तथा सभी आवश्यक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गये। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान फिलहाल कहीं भी कोई अवैध खनन होना नहीं पाया गया है और यदि कहीं नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो वे तुरन्त प्रभाव से आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएंगी। खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है।
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी दी कि विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार और डीसी विक्रम सिंह की निगरानी में फरवरी माह से अवैध खनन रोकने और बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए यमुना नदी क्षेत्र सहित जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर खनिज वाहनों की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही, उनकी पूरी टीम अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए दिन-रात सतर्कता बरतते हुए जिले में लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी नियमों का उल्लंघन होता पाया जाता है, वहां निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, जिले में यमुना नदी सहित किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन की कोई गतिविधि सामने नहीं आई है।