Star Khabre, Faridabad; 28th October : चंदावली के निकट आईएमटी में ग्रामीणों संग आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीपल, नीम, बरगद, अमरूद एवं अन्य छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन प्रधान पप्पूजीत सिंह सरना ने कहा कि आईएमटी में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे ताकि पर्यावरण सुंदर एवं सुरक्षित रह पाए। श्री सरना ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव चंदावली के शिक्षित एवं दक्ष युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगें। इसके अलावा यहां ग्रामीण युवाओं को स्किल ट्रैनिंग सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आईएमटी किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा किया गया जिसके प्रधान जसवंत पंवार ने कहा कि हमारे ग्रामीण युवा भाईयों को अधिक से अधिक रोजगार मिलना सुनिश्चित हो और पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के पौधारोपण अभियान समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर वीरभान शर्मा, कृष्ण कौशिक, महेंद्र अरोड़ा, राजेश महेंद्रू, जीएस दहिया, अशोक शर्मा, नीरज यादव, किशन सिंह चहल, देवेंद्र पंवार, ईश्वर लांबा, मदन सैनी, महेंद्र, मानसिंह चौधरी, सुंदर प्रजापति, महावीर लांबा, नरेश, प्रवीण और समय वीर डागर मुख्यरूप से उपस्थित रहे।