Star Khabre, Faridabad; 15th November : यूं तो फरीदाबाद शहर पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण के कारण चर्चा में है ही लेकिन अब शहर के कुछ नेता सस्ती लोकप्रियता के लालच में शहर की सूरत भी बिगाडऩे में लगे हुए हैं। दीपावली के त्यौहार पर जहां सभी अपने अपने आशियनों को सजाने और खूबसूरत बनाने में जुटे हुए थे, वहीं शहर के कुछ नेताओं ने शहर को बदसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उक्त नेताओं ने दीपावली पर्व से पहले बिजली के खंभों, सरकारी साइट और जगह-जगह अपने अवैध होडिंग लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आप नेता धर्मवीर भड़ाना, चन्द्रर भाटिया, बैजू ठाकुर, भाजपा नेता गजेन्द्र भड़ाना उर्फ लाला, मनधीर सिंह मान, स्लैज हैमर के डायरैक्टर प्रदीप मोहंती सहित अनेक नेताओं व संस्थानों ने शहर में जगह-जगह अवैध रूप से होर्डिंग लगाए हुए हैं और शहर की सुंदरता को खराब किया हुआ है लेकिन अब नगर निगम ने इस बारे में कड़ा रूख अपनाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं नगर निगम कमिश्रर मोहम्मद शाईन ने जिला उपायुक्त के मार्फत उक्त नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत करने का भी मन बना लिया है।
गौरतलब है कि निगम द्वारा अभी तक एडवरटाइजमेंट का ठेका नहीं दिया गया है जिसके चलते शहर में लगने वाले तकरीबन सभी बोर्ड अवैध हैं। अब इन सभी अवैध बोर्डों के खिलाफ निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। उक्त लोगों के खिलाफ नगर निगम द्वारा नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। नोटिस का जबाव न देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निगम कमिश्रर ने बताया कि शीघ्र ही इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। साथ ही यह सिफारिश भी की जाएगी कि उक्त नेताओं को शहर की सूरत बिगाडऩे के कारण चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित किया जाए। अब देखना यह है कि निगम कमिश्नर के द्वारा लिखे गए पत्र पर क्या कार्रवाई होती है।