Star Khabre, Faridabad; 9th December : एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने आज सेक्टर 12 स्थित अटल सेवा केंद्र में सड़क हादसों को रोकने से जुड़ी जागरूकता को लेकर आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहाकि सड़क दुघटनाओं के कारण बहुत से लोगों की जीवन लीला समाप्त हो जाती है और सबसे ज्यादा जान माल का नुक्सान भी अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में ही होता है। इसलिए जब हम सड़क पर चलते है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने साथ साथ दूसरे लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
उन्होंने आम जनता को जानकारी दी कि बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन कभी ना चलाए। हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को देखकर लगाए। कार में यात्रा करते समय आगे- पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें और दुपहिया वाहन पर दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है। व्हीकल चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। शराब पीकर या नशे की अवस्था में वाहन बिल्कुल ना चलाए। किसी न किसी माध्यम से सड़क पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति जब तक यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगा तब तक दुर्घटनाओ को रोका नहीं जा सकता। इसलिए सभी आमजन का यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करना ही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकता है।