Star khabre, Faridabad; 21st April : सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। यह कहते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सांसद खेल महोत्सव के बेहतर संचालन के लिए निर्देश दिए।
डीसी विक्रम ने कहा कि तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव जिला फरीदाबाद में 09 से 11 मई तक सुबह और सांयकाल के समय में आयोजित किए जाएंगे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और पिछले वर्षों की अपेक्षा खिलाड़ियों को भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए स्थान, नोडल अधिकारी व अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएगी। वहीं प्रत्येक गेम के साथ उसकी खेल एसोसिएशन को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
सांसद खेल महोत्सव में यह होंगे खेल:-
सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, सर्कल कबड्डी एवं नेशनल स्टाइल कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम शिखा, सीटीएम अंकित कुमार, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।