Star khabre, Entertainment; 27th March : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, कभी अपनी लव लाइफ को लेकर तो कभी सलमान-शाहरुख को लेकर उनके चौंकाने वाले बयान की वजह से वो चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अब आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसवाले की वर्दी पहने दिखाई दे रहे हैं। आमिर को पुलिसवाले के किरदार में देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आमिर खान के इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है।
आमिर खान का वायरल वीडियो
आमिर खान का जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, उसमें वो पुलिसवाले की वर्दी में कुर्सी पर बैठे हुए हैं। एक्टर के आगे टेबल पर खूब सारा खाना रखा हुआ है और आमिर अपने मुंह में पान रखते हुए डायलॉग्स बोल रहे हैं और एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। आमिर खान का यह ऑडिशन वीडियो है, जो उनके बैनर तले बनी फिल्म का ही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और काफी अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे।
लापता लेडीज का ऑडिशन वीडियो
आमिर खान का यह एक वीडियो फिल्म ‘लापता लेडीज’ का वायरल क्लिप है, जिसमें आमिर उस किरदार के लिए ऑडिशन दे रहे हैं,जिसे फिल्म में एक्टर रवि किशन ने निभाया था। पुलिस वाले के किरदार में आमिर पान चबाते हुए बिल्कुल अजीब लग रहे हैं और वो बिल्कुल किसी गांव के पुलिसवाले की तरह नहीं लग रहे हैं। जी हां, आमिर खान ने पुलिसवाले श्याम मनोहर के रोल के लिए पूरे लुक में ऑडिशन दिया था, लेकिन मूवी की डायरेक्टर और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। आमिर के बाद यह किरदार रवि किशन को दिया था, इसी रोल के लिए एक्टर को पहली बार आईफा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
वीडियो पर लोग ले रहे मजे
आमिर खान को रवि किशन वाले रोल में एक्टिंग करते देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आमिर खान के वायरल ऑडिशन वीडियो पर कमेंट कर अपने दिल की बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रवि किशन साफतौर पर बेहतर ऑप्शन हैं। उन्होंने किरदार को बखूबी निभाया।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘आमिर को बधाई कि उन्होंने इतना कच्चा ऑडिशन टेप जारी किया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आमिर देहाती पुलिस की तरह नहीं दिखते। वह ज़्यादा शहरी आदमी दिखते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट में बोला, ‘रवि किशन ने कमाल का काम किया। लेकिन किरण को भी बधाई। वह इस किरदार को निभाने के लिए ही बने थे।’
रवि किशन को बताया बेहतर
एक और यूजर ने लिखा, ‘आमिर यहां अमीर मॉडर्न दरोगा की तरह दिखते हैं, रवि इस भूमिका के लिए बेहतर थे क्योंकि उनकी जड़ें और वास्तविक जीवन में संस्कृति गांव से जुड़ी हुई थी। इसलिए इसलिए यह रोल काफी रियल लगा था।’ तो एक ने लिखा, ‘आमिर सर को इस रोल में ना लेने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, यकीन नहीं होता कि उन्होंने इस किरदार में इतनी ख़राब एक्टिंग की है, किरण मैम में सचमुच चरित्र की सच्ची समझ है।’
News Source : E24