Star Khabre, Faridabad; 07th October : उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में सडक़ सुरक्षा का एक कलैंडर तैयार किया गया। इसके तहत हर महीने दो महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी देने व सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने हेतु भाषण,कला,रंगोली,क्विज व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने का कार्यक्रम तैयार किया गया। इसके अन्तर्गत क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण द्वारा पहला कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में, दूसरा केएल मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय में तथा तीसरा कार्यक्रम शिव कालेज ऑफ एजुकेशन तिगांव में किया गया। क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव जयदीप कुमार ने आज के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को हम स्वयं कम कर सकते हंै। इसके लिए किसी दण्ड व चालान की जरूरत नही होनी चाहिए। जब विदेशों में हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन स्वत: कर सकते हैं तो अपने देश में क्यो नहीं? उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे स्वयं जागरूक रहकर यातायात नियमों की पालना करने के लिए विद्यार्थियों को भी जागरूक करें। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए कहा कि आज के विद्यार्थियों में खून का अभाव है और उनको बचपन से ही दृष्टि के चश्मे लग जाते हंै। जिसकी वजह से कई बार सडक़ दुर्घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। विद्यार्थियों को डर से नही बल्कि अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
सडक़ सुरक्षा नामक पुस्तक के लेखक व आरएसओ डॉ. एमपी सिंह ने कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलानी चाहिए। अचानक ब्लाइंड मोड़ नही लेना चाहिए,सीटबेल्ट व हैलमेट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए,अपने पर्सनल वाहन को कॉमर्शियल व लोडिंग वाहन नही बनाना चाहिए, सडक़ पर लगे प्रतीक व चिन्हों की पूर्ण जानकारी रखनी चाहिए तथा यातायात सम्बन्धी सभी प्रकार के निर्धारित नियमों की अवश्य पालना करनी चाहिए। आज शिव कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित आज के कार्यक्रम के अन्तर्गत हुई प्रतियोगिताओं में अर्पणा, निशा, सुमन लता, संतोष, लक्ष्मी, सोनम, सारिका, सुरभी, शिखा, मनजीत कौर व अंजु तनवर ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या श्रीमती जयमाला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम का मंच-संचालन डॉ. प्रगट सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सहसचिव बीबी कथूरिया व गौरव आर.करण, डॉ. सतीश, जितिन शर्मा,अमित,कालेज के चेयरमैन विनोद नागर व प्रध्यापकगण भी मौजूद थे।