Star Khabre, Faridabad; 26th July : जिले की सीमा से होकर गुजर रहे कावडिय़ों के सुरक्षा इन्तजामों की कड़ी में उपायुक्त चन्द्रशेखर ने जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय पल्ला चौक कांवड़ सेवा शिविर तथा धीरज नगर कांवड़ सेवा शिविर में जाकर वहां पर मौजूद कांवडिय़ों के बैक बैग्स पर रिफ्लैक्टिव लाईट पट्टिकाएं लगाई।
इस मौक पर पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी समप्रीत कौर, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, डीसीपी सैन्ट्रल विरेन्द्र विज तथा सडक़ सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष आर.के. शर्मा ने भी प्रमुख रूप से कांवडिय़ों के बैग्स पर रिफ्लैक्टिव लाईट पट्टिकाएं लगाई। लखानी अरमान शूज उद्योग ग्रुप के चेयरमैन केसी लखानी की ओर से उनके सेल्स प्रबन्धक एवं प्रतिनिधि आर.के. धवन ने जिला के कांवड़ शिविरों की व्यवस्था में सहयोग देने के उद्द्ेश्य से लगभग सात हजार मीटर लम्बाई की पीवीसी रस्सियों के बण्डल भी इस मौके पर उपायुक्त चन्द्रशेखर को भेंट किए।
चन्द्रशेखर ने इस मौके पर उपस्थित कांवड़ सेवा शिविरों से जुड़े स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से कांवडिय़ों की सुरक्षा तथा इस दौरान बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्ध व्यापक रूप से किए गए हैं। अत: वे इस सम्बन्ध में भी अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई से नहर के किनारे वाले रोड़ पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी जाएगी ताकि पल्ला चौक से लेकर चंदावली पुल तक कांवडिय़ों को किसी प्रकार की ट्रैफिक सम्बन्धी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कांवड़ शिविरों में फस्र्ट एड बॉक्स रखवाने के आदेश भी दिए। इस अवसर पर एसीपी सराय ख्वाजा यशपाल सिंह खटाना, एसीपी सैन्ट्रल आत्माराम, सहायक आरटीए सचिव सुनील कुमार, कांवड़ सेवा शिविर स्वयंसेवी रंजीत सिंह, राजपाल, राजेन्द्र प्रवीन, जयभगवान, शरणवीर चौहान तथा चन्द्रपाल सहित जिला प्रशासन के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कांवड़ सेवा शिविर से जुड़े स्वयं सेवी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।