Star khabre, Entertainment; 28th March : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इसके चौथे पार्ट की लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब राकेश रोशन ने इस पर बड़ा अपडेट देते हुए खुलासा किया है कि 12 साल बाद ‘कृष 4’ के जरिए इंडिया का सुपरहीरो एक बार फिर वापसी करेगा। खास बात यह है कि इस बार ऋतिक रोशन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि डायरेक्शन की कमान भी संभालेंगे, जिसकी आधिकारिक पुष्टि खुद राकेश रोशन ने की है। आइए जानते हैं फिल्म के बारे में डिटेल में।
ऋतिक रोशन खुद करेंगे ‘कृष 4’ का निर्देशन
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अब पर्दे के साथ-साथ पर्दे के पीछे भी अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे। उनके पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस किया है कि ‘कृष 4’ का डायरेक्शन खुद ऋतिक रोशन करने वाले हैं। 12 साल पहले रिलीज हुई ‘कृष 3’ के बाद से इस सुपरहीरो फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में क्यों हो रही इतनी देरी?
बीते चार सालों से ‘कृष 4’ की स्क्रिप्टिंग, प्रोडक्शन और बजट को लेकर खूब चर्चा हुई है। राकेश रोशन की हेल्थ और बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण इस प्रोजेक्ट को कई बार टाला गया है। पहले सिद्धार्थ आनंद और फिर करण मल्होत्रा को इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी देने की कोशिश की गई थी लेकिन सही विजन न मिलने की वजह अभी तक फिल्म में देरी हुई है।
वॉर 2 की शूटिंग रुकी, तो ‘कृष 4’ पर ध्यान दिया
ऋतिक इन दिनों ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन मार्च में एक डांस सीक्वेंस के दौरान लगी चोट के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई। इस दौरान ऋतिक ने ‘कृष 4’ पर पूरा फोकस किया और यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा के साथ इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की योजना बनाई।
कब शुरू होगी ‘कृष 4’ की शूटिंग?
‘कृष 4’ की कहानी फाइनल हो चुकी है और अब इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू होने वाला है। साल 2026 की शुरुआत में ‘कृष 4’ की शूटिंग शुरू हो सकती है जिसमें ऋतिक रोशन खुद डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे। खास बात यह है कि 22 साल बाद ‘कोई मिल गया’ का जादू भी इस फिल्म में वापसी करेगा। इस बार कृष सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे यूनिवर्स को बचाने की लड़ाई लड़ने वाला है।
News Source : E24