Star Khabre, Faridabad; August 3rd : सरकारी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की क्लासों में सीटें बढ़ाने की मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सीटें बढ़ाने की मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए कहा, ताकि जिन स्टूडेंट्स का दाखिला अभी तक कॉलेज में नहीं हुआ है, उनका दाखिला जल्द से जल्द हो सके।
स्टूडेंट्स ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय के मुख्य द्वारा पर पहुंच कर सरकार और यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद स्टूडेंट्स के एक प्रतिनिधमंडल ने सिटी मैजिस्ट्रेट गौरव अंतिल को उनके आॅफिस में जाकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर एनएसयूआई के स्टेट प्रेसीडेंट प्रदीप धनखड़ ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरु कॉलेज शहर का सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज हैं और साल दर साल यहां पर पढ़ाई करने आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज की सीटों में इजाफा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हर साल बहुत से स्टूडेंट्स दाखिले से वंचित रह जाते हैं और उनका साल खराब हो जाता है। इस साल प्रोस्ट ग्रेजुएशन करने के इच्छुक स्टुडेंट्स के साथ ऐसा हो रहा है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं, जिने 65 से 70 प्रतिशत तक नंबर हैं, लेकिन सीटें कम होने के कारण उनका दाखिला पोस्ट ग्रेजुएट क्लासों में नहीं हो पाया है। इसलिए हमारी सरकार और यूनिवर्सिटी से मांग है कि कॉलेज में लगभग 50 प्रतिशत सीटों का इजाफा हो। सीटें बढ़ने से बहुत से स्टूडेंट्स का साल खराब होने से बच जाएगा। कृष्ण अत्री ने कहा कि अगर सरकार व यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की मांग को नहीं मानती तो एनएसयूआई इसके लिए बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी। मौके पर सिटी मैजिस्ट्रेट गौरव अंतिल ने कहा कि उनकी इस मांग को जल्द ही सरकार के पास भेज दिया जाएगा। इस दौरान लोकेश गौड़, सन्नी बादल, चिराग मोहना, शिवदत्त, पंकज मालिया, इंद्र चौहान, हनी भारद्वाज और नरवीर चौधरी आदि स्टूडेंट्स उपस्थित थे।