Star Khabre, Faridabad; 10th January : नगर निगम फरीदाबाद द्वारा संपति कर के बकायाजात की वसूली के लिए पिछले कई महीने से कई ईकाइयों को सील किया जा रहा है जिसमे से उन ईकाइयों को डी-सील किया गया है जिनके बकायाजात जमा हो गये है।
अभी भी कई ईकाइया सील पडी है, जिनके मालिकों ने अभी तक नगर निगम मे बकायाजात जमा नही कराये है। निगमायुक्त ने बताया कि दिनांक 10.01.2022 को एन.आई.टी. जोन-2 मे 3 ईकाइयों को सील किया गया है जिन पर करीब 13 लाख 28 हजार रूपए बकाया हैै। निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन ईकाइयों को सील किया जा चुका है और उनकी ओेर से बकाया संपति कर की राशि वसूल नही हुई है उन सभी ईकाइयांे की निगम द्वारा नीलामी करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है और आने वाले कुछ समय मे ही इन ईकाइयो की खुली नीलामी की जायेगी।आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कार्यवाही से बचने के लिए सभी अपने अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करे। इसके साथ-साथ निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियांे को भी निर्देश दिए कि दिनांक 31.03.2022 तक सभी संपत्ति कर बकायादारों से बकायाजात वसूल किया जाये या उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।