नगर निगम ने किया खुलासा, अस्पताल ने नहीं लिया कोई सीवर कनैक्शन
एक लाख लीटर पानी स्टोरेज के लिए अस्पताल ने लिया है मात्र एक कनैक्शन
Shikha Raghav, Faridabad; 08th March : अगर आप एशियन अस्पताल में ईलाज कराने के लिए जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें क्योंकि नगर निगम ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि एशियन अस्पताल संचालकों ने इतने बड़े अस्पताल को चलाने के लिए एक भी सीवर कनैक्शन नहीं लिया है। इतना ही नहीं एशियन अस्पताल ने एक लाख लीटर पानी स्टोरेज के लिए भी नगर निगम से मात्र एक ही कनैक्शन लिया है। मजेदार बात यह है कि जिस नगर निगम ने इस राज का खुलासा किया है, वह पिछले लगभग एक दशक से सोया हुआ है। नगर निगम अधिकारियों ने इस बात की सुध तक नहीं ली कि इतना बड़ा अस्पताल बिना सीवर कनैक्शन के कैसे चल रहा है।
asianआपको बता दें कि एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस एंड हॉस्पीटल 350 बेड का है। यह तो सिर्फ वह बेड हैं जो मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था की है। इसके अलावा अस्पताल में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में ओपीडी, अस्पताल स्टाफ, मरीजों के परिजन सहित उनके मिलने जुलने वाले हजारों लोगों का अस्पताल में आवगमन होता है। ऐसे में नगर निगम का यह खुलासा कि अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल को चलाने के लिए एक भी सीवर कनैक्शन नहीं लिया, यह वाकई चौकानें वाला है। जबकि आपको बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने डाक्टर्स, स्टॉफ, अपने मरीजों, ओपीडी मरीज और मरीजों के परिजनों व आने जाने वाले लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था की हुई है।
अब सवाल यहां यह उठता है कि यदि एशियन अस्पताल ने सीवर कनैक्शन नहीं लिया है कि वह अस्पताल के वेस्ट को कहां डिस्पोज़ करते हैं। या फिर नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाकर अवैध रूप से सीवर का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि नगर निगम अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट रविन्द्र चावला का कहना है कि नगर निगम से आरटीआई में मिले जबाव काफी चौकाने वाले हैं। हैरानी वाली बात यह है जिस अधिकारी ने यह जबाव दिए हैं, उन्होंने ही कार्रवाई करनी है। उसके बावजूद अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत सीएम विंडो पर भी कर दी है। इसके अलावा संबंधित मंत्री और प्रधान सचिव को भी शिकायत भेजी है जिस पर प्रधान सचिव ने निगम अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं। रविन्द्र चावला ने बताया कि एशियन अस्पताल ने अवैध रूप से ट्यूबवैल भी लगाए हुए हैं जिसके कारण सेक्टर-21ए के पानी की स्तर काफी नीचे चला गया है।
एशियन अस्पताल का पक्ष जानने के लिए जब स्टार खबरें के संवाददाता अस्पताल गए तो उनकी बात अस्पताल की पीआरओ ईशा वर्मा से हुई। ईशा वर्मा ने इस मामले में अधिकाारिक वर्जन के लिए पहले एक दिन का समय मांगा और उसके कुछ देर बाद उन्होंने फोन करके कहा कि इस खबर के बारे में आप नगर निगम अधिकरियों से वर्जन लें ले। उन्होंने इस पूरे मामले पर अस्पताल की ओर से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।