7 माह पहले रद्द की गई मान्यता, फिर क्यों नहीं हटा टॉवर
नगर निगम संयुक्त-आयुक्त(टी) ने की थी टॉवर की मान्यता रद्द
Shikha Raghav, Faridabad; 01st March : अब सरकारी अधिकारी भी सरकारी अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं। फरीदाबाद एसडीएम ने पिछले एक महीने पहले नगर निगम को एक आदेश जारी किया था जिसमें एसजीएम नगर में एक टॉवर को हटाने के आदेश दिए गए थे लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने एक माह का समय बीतने के पश्चात भी अभी तक उस आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की है। दरअसल 7 माह पहले नगर निगम संयुक्त आयुक्त (टी) ने स्थानीय निवासियों की शिकायत पर एसजीएम नगर में लगे एक टॉवर की मान्यता को रद्द कर दिया था लेकिन 7 माह का समय बीतने के पश्चात अभी तक वहां से वो टॉवर नहीं हटाया गया है जिस कारण स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। नगर निगम में सुनवाई न होते देख स्थानीय निवासियों ने अपनी गुहार फरीदाबाद एसडीएम के समक्ष लगाई, जहां से एसडीएम ने निगम को टॉवर हटाने के आदेश जारी कर दिए लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के कान पर अभी भी जूं तक नहीं रेंग रही।
एसजीएम नगर स्थित प्लॉट नंबर- एफसीए 299, गुरूद्वारा वाली गली की छत पर एक टॉवर लगा है। इस टॉवर के विरोध में स्थानीय निवासियों ने नगर निगम में शिकायत दी जिसमें कहा कि टॉवर लगने से पर्यावरण पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है और इस टॉवर का ढांचा भी काफी कमजोर है। इतना ही नहीं यह सही तरीके से भी नहीं लगाया गया है और घनी आबादी के बीच भी लगा है। उन्होंने कहा कि टॉवर उनके व पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम संयुक्त आयुक्त (टी) ने 26 अगस्त 2015 को टॉवर की मान्यता को रद्द कर दिया।
मान्यता रद्द होने के 7 माह पश्चात भी अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई न होता देख स्थानीय निवासी जिला प्रशासन के पास पहुंच गए, जहां उन्होंने अपनी शिकायत एसडीएम फरीदाबाद को दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम महावीर प्रसाद ने नगर निगम संयुक्त आयुक्त (टी) द्वारा टॉवर की मान्यता को रद्द करने का फैसला सही बताया। साथ ही उन्होंने निगम अधिकारियों को 3 मार्च 2016 को आदेश दिए कि टॉवर को वहां से हटाया जाए। एसडीएम द्वारा जारी आदेशों को लगभग एक माह का समय हो चुका है लेकिन उसके बावजूद अभी तक निगम अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।