Star Khabre, Faridabad; 6th December : डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल ने यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया है।
एसडीएम परमजीत चहल ने महावतपुर में मैसर्ज हरीश खाद बीज भण्डार और ईशानी खाद बीज भंडार की दुकानों पर औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई। एसडीएम परमजीत चहल ने सभी होलसेल/ Wholesale व रिटेल/ Retail dealers डीलर्स को हिदायत दी है कि वे अपनी पीओएस मशीन/ POS Machine को खाद यूरिया/ Urea और डीएपी/ DAP के वास्तविक स्टॉक से मिलान करने के आदेश लिखित व वाट्सएप/ Whatsapp व मौखिक रूप से भी दिए। यूरिया/ Urea और डीएपी/ DAP का पूरा विवरण और दुकानों में पीओएस मशीन/ POS Machine व वास्तविक स्टॉक में कोई अनियमितता नहीं पाई जानी चाहिए । उन्हें हिदायत दी गई है कि वास्तविक स्टॉक/ Actual Stock व पीओएस मशीन/ POS Machine को अपडेट करें।