सील दुकानों में कैसे चल रहा है धंधा
एक ही दुकान के एक शटर को किया सील और दूसरे को व्यापार करने के लिए खुला छोड़ा
Shikha Raghav, Faridabad : नगर निगम अधिकारी सीलिंग की कार्रवाई के नाम पर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। निगम अधिकारियों ने जो दुकानें अभी हाल ही में सील की है, उनमें अभी भी पहले की तरह ही बदस्तूर काम जारी है। इसमें मजेदार बात यह है कि नगर निगम ने हार्डवेयर चौक पर एक दुकान को सील किया जिसके दो शटर थे, इसमें से एक शटर के ताले को तो निगम अधिकारियों ने सील कर दिया लेकिन उसी दुकान के साथ लगते छोटे शटर को सील नहीं किया गया। इसका परिणाम यह निकला कि दुकानदार उस छोटे शटर से अभी भी अपनी दुकान से पहले ही तरह की काम कर रहा है। यानि यह सीलिंग की कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ नाममात्र की ही प्रतीत हो रही है।
शनिवार को हार्डवेयर चौक स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नगर निगम अधिकारी सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचे। निगम अधिकारियों ने अभी मात्र पांच दुकानों को ही सील किया था, इतने में ही वहां के दुकानदारों ने सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में रोड जाम कर दिया। रोड जाम होने के कारण निगम अधिकारियों को सीलिंग की कार्रवाई को रोकना पड़ा। सील की गई पांच दुकानों में एक भारत गैस एजेंसी भी है। यह वहीं एजेंसी है, जिसकी दुकान में दो शटर थे, जिसमें से एक शटर अभी भी खुला हुआ है, जहां से कार्य किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत गैस एजेंसी के ठीक बाद दो दुकानें और भी सील की गई है जिससे यह साफ पता चलता है कि निगम अधिकारियों ने जानबूझ कर इस छोटे शटर को सील नहीं किया ताकि यहां से कार्य किया जा सके। यह कार्य निगम अधिकारियों की सांठगांठ की ओर इशारा कर रहा है।
विदित हो कि हार्डवेयर चौक स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में लगभग 700 प्लॉट हैं। नियमानुसार इस प्लॉटो में कारखाने या फैक्ट्रियां तो खोली जा सकती है लेकिन यहां कोई दुकान या शोरूम नहीं खोले जा सकते। इस मामले को लेकर शहर के एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका भी डाली हुई है। हाईकोर्ट में याचिका दर्ज होने के बाद निगम अधिकारियों ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त क्षेत्र में कई दुकानों को सील कर दिया गया लेकिन दुकानदारों ने निगम निगम व कानून को दरकिनार करते हुए सील को तोड़ दिया और दुकानों को एक बार फिर खोल लिया। सील तोडऩे के आरोप में निगम अधिकारियों ने उक्त दुकानदारों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दुकानदार पहले ही तरह ही वहां अपनी दुकाने या शोरूम चलाते रहे।
बीते शनिवार को निगम अधिकारी एक बार फिर सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन इस बार वह सिर्फ पांच दुकानों को ही सील कर पाए और स्थानीय दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। निगम निगम एसडीओ वीरेन्द्र का कहना है कि सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गए थे लेकिन विरोध होने व दुकानदारों द्वारा रोड जाम करने की वजह से वहां से वापिस आना पड़ा। सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पाए। जबकि थाना मुजेसर पुलिस से आईओ जमील खान का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 25-30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि निगम अधिकारियों ने सिर्फ चार से पांच दुकानें ही सील की थी, इतने में विरोध अधिक बढ़ गया तो कार्रवाई रोकनी पड़ी।