Star Khabre, Faridabad; 06th October : मकान में कुल कमरे दो मकान मालिक की महीने की कमाई आठ हजार और बिजली का बिल बारह हजार, वो बिजली का बिल जमा करे की परिवार का पेट पाले, परिवार की अन्य जरूरते पूरी करे। कुछ इसी तरह की समस्या को लेकर सोमवार को बल्लबगढ़ विधानसभा की चावला, कालोनी, राजीव कालोनी, न्यू जनता कालोनी के लोग बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर हरियाणा की पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर से उनके बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय पर मिले। लोगों ने उन्हें बताया कि बिजली के बिल उनके जी के जंजाल बन गए हैं । लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बिलों ने उनकी नींद हराम कर दी है। लोगों ने बताया कि विभाग ने डेढ़ से दो और दो से तीन-तीन गुना बिल भेजा है । लोगों ने कुमारी राठौर को बताया कि जिनके बिजली बिल पहले दो हजार आते थे, उनके 4 से 7 हजार, जिनके 6- 10 हजार रूपए बिल आते थे, उनके 15 से 30 हजार रूपए बिल भेजे गए है। जिन्हें देखकर उनकी हालत खराब हो गई है।
लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद कुमारी राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि करके ये दिखा दिया है कि ये सरकार गरीबों को रुलाने आई है न कि उनके लिए अच्छे दिन लाने के लिए आई है । उन्होंने कहा कि पूर्व मु यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बिजली बनाने के साथ-साथ दस वर्षो के दौरान बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की परंतु भाजपा सरकार ने एक वर्ष के दौरान ही बिजली दरों में 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि करके लोगों की कमर तोडऩे का काम किया है। कुमारी राठौर ने कहा कि एक साल में भी भाजपा ने अपना असली रंग दिखा दिया, मंहगाई कम करने का वादा किया था डेढ़ से दो गुना मंहगाई बढ़ा दिया । जनता से दाल रोटी तक छीन लिया, दालों के दाम आसमान पर पहुंचाकर व्यापारियों पूंजीपतियों को मालामाल कर रही है ये सरकार और गरीबों का जीना दुश्वार कर दिया है । उन्होंने हरियाणा सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हप्ते के अंदर बढे हुए बिजली के बिल वापस न लिए गए तो बल्लबगढ़ में हजारों की तायदाद में जनता सडक़ों पर उतरने पर मजबूर हो जाएगी । इस मौके पर चौधरी हरिराम, गुड्डी, देवेंदर त्यागी, ठाकुर महेंदर पाल सिंह, अर्जुन सैनी, बलबीर, एस डी शर्मा, सुषमा यादव, सविता आदि मौजूद थे ।