Star khabre, Haryana; 28th December : करनाल के तखाना गांव में 32 वर्षीय युवक की जलने से मौत हो गई। युवक का शव उसके बिस्तर पर जला हुआ मिला। मृतक दो बच्चों का पिता था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान रोशन (32) के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। करीब 8-9 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता और परिवार का इकलौता सहारा था।
परिवार के सदस्य जगमाल ने बताया कि रोशन शुक्रवार आधी रात को घर आया और अपने कमरे में सो गया। सुबह जब वे उठे और रोशन के कमरे में गए तो वह जला हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। शायद वह माचिस जला रहा था और उसी दौरान रजाई में आग लग गई और आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। बिस्तर भी बुरी तरह जल गया है।
पत्नी मायके में रह रही थी
मृतक की पत्नी पिछले कुछ समय से मायके में रह रही थी। इसलिए घर पर रोशन के बुजुर्ग माता-पिता ही थे। दोनों बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहे थे। परिजनों ने बताया कि रोशन दिहाड़ी मजदूरी करता था और थोड़ी शराब भी पीता था।
रात को किस समय आया, यह पता नहीं चल पाया है। मृतक बीड़ी भी पीता था और संभव है कि माचिस जलाते समय रजाई में आग लग गई हो। रात को तेज बारिश हो रही थी, इसलिए किसी को हादसे का अंदाजा नहीं लगा। न ही चीखने जैसी कोई आवाज सुनाई दी।
बड़े भाई की भी हो चुकी है डेथ
रोशन के बड़े भाई की डेथ कई वर्ष पहले हो चुकी है। उसकी मौत बीमारी से हुई थी। जिसकी चार बेटियां थी और उन बेटियों की जिम्मेदारी भी रोशन पर ही थी। दो बच्चे रोशन के पास भी है। घर में कोई कमाने वाला भी नहीं।
पुलिस जुटी जांच में
तरवाड़ी थाना के जांच अधिकारी अनूप ने बताया कि सुबह सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस में भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।
News Source : DainikBhaskar