Star Khabre, Faridabad; 27th August : रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा देते हुए प्रदेश सरकार सेक्टर-16ए साई मंदिर के सामने स्थित पुराना रोजगार कार्यालय में महिला थाने खोल रही है। महिला थाने में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे और महिला पुलिसकर्मियों को नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। यहां फिलहाल एसीपी व थाना इंचार्ज सहित 65 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जल्द ही जिले के तीनों पुलिस जोन एनआइटी, बल्लभगढ़ व सेंट्रल में चल रहे महिला सेल भी इसी थाने में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। थाने का उद्घाटन 28 अगस्त को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे।
थाने में होगा महिला स्टाफ
28 अगस्त को थाने के उद्घाटन के बाद यहां कामकाज चालू कर दिया जाएगा। इस थाने की सबसे खास बात होगी कि यहां तैनात होने वाला पूरा स्टाफ महिलाओं का है। केवल महिलाओं से संबंधित मामले ही इस थाने में देखे जाएंगे। यहां एसीपी क्राइम अगेंस्ट वुमन (सीएडब्ल्यू) ममता खरब को लगाया गया है तथा महिला निरीक्षक आशा रानी थाने की पहली प्रभारी होंगी। इसके अलावा चार महिला उपनिरीक्षक, छह सहायक उपनिरीक्षक, चार हवलदार तथा 50 सिपाही की तैनाती की गई है।
थाने में महिला राइडर भी
महिला थाना शुरू होने के साथ फरीदाबाद पुलिस को महिला राइडर भी मिल सकेंगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि महिला थाने में एसीपी व थाना प्रभारी को नई गाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा महिला थाने को दो पीसीआर व तीन मोटरसाइकिल राइडर दी जा रही हैं। इनको महिला पुलिसकर्मी ही चलाएंगी तथा गश्त भी करेंगी। किसी भी तरह की महिला संबंधी अपराध की शिकायत मिलने पर राइडर के साथ ही अन्य महिला स्टाफ मौके पर जाएगा और कार्रवाई करेगा।
घर के नजदीक भी कर सकती हैं शिकायत
महिला थाना बनने के बावजूद यदि कोई महिला वहां शिकायत करने नहीं जाना चाहती है तो वह अपने नजदीकी थाने में भी शिकायत कर सकती हैं। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला थाने में भेज दिया जाएगा तथा वहां से उसकी कार्रवाई होगी। यदि महिला थाने में नहीं आ सकती है या नहीं आना चाहती है तो यहां से पुलिस टीम जाकर उनके मामले की जांच करेगी।
– संजय कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त
याद रखें ये खास नंबर
महिला हेल्पलाइन, 1091
महिला थाना, 2261092
महिला एसीपी ऑफिस, 2265756
महिला एसीपी, 9582200060
महिला थाना प्रभारी, 9582200061