Star khabre, Entertainment; 21st March : रानी मुखर्जी का करियर जितना शानदार रहा, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही। खासतौर पर जब उन पर अपनी दोस्त पायल खन्ना का घर तोड़ने का आरोप लगा। दरअसल, आदित्य चोपड़ा से शादी से पहले रानी का नाम उनके साथ जोड़ा जाने लगा था। उस वक्त आदित्य, पायल के पति थे, जिससे रानी पर ‘होम ब्रेकर’ का टैग लग गया। हालांकि, रानी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि जब उन्होंने आदित्य को डेट करना शुरू किया, तब उनका तलाक हो चुका था।
रानी और आदित्य ने 2014 में शादी की थी और आज भी अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि, आदित्य की पहली पत्नी पायल अब लाइमलाइट से दूर हैं।
News Source : E24