Star Khabre, Faridabad; 28th November : नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर आज केन्द्र सरकार के खिलाफ एक रोष मार्च कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा के नेतूत्व में उनके पांच नम्बर स्थित कार्यालय से निकाला गया। इस रोष मार्च में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह रोष मार्च पांच नम्बर मार्किट,डी ब्लॉक,सी ब्लॉक व बी ब्लॉक होते हुए चार-पांच चौक पर समाप्त हुआ। चार-पाचं चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए गुलशन बगा ने कहा कि आज लोगों की दिनचर्या बैंके के गेट से शुरू होती है और बैंक के गेट पर ही खत्म हो रही है। उन्होनें कहा कि लोगों को अपने पैसों के लिए धक्के खाने पड़ रहे है और यहां तक की गालियां तक सुननी पड़ रही है। गुलशन बगा ने कहा कि केन्द्र सरकार का नोटबंदी का फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी वृद्वों और महिलाओं को हो रही है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लोगों को बिमारी में उठ उठकर बैकों के आगे 4-5 घण्टे लगाने पड़ रहे है और वो भी सिफ दो हजार रूपये कि लिए। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जनता को और परेशान नहीं होने देगी और केन्द्र सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी। इस मौके पर एहसान कुरैशी,प्रेमलता भटनागर,भाई अनिल कुमार,राजेन्द्र आहूजा,कमल चडड,संदीप मक्कड़,सुरेन्द्र सिंह,कमल तनेजा,जगदीश कक्कड़,राजेन्द्र कालरा,बब्बल,किशोर सचदेवा,प्रकाश सचदेवा,आरिफ कुरैशी,मोहन शर्मा,सीएस नेगी,अशोक,अनिल बगा,अमन बगा,विनोद व राकेश इत्यादि सैकडों लोग उपस्थित थे।