सर्किट हाऊस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठककर हाईकमान को भेजा प्रस्ताव
Star Khabre, Faridabad; 12th December : नगर निगम चुनावों के मद्देनजर आज जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक बैठक सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई। बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने सर्व सम्मति से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर की अध्यक्षता में प्रस्ताव पास किया कि नगर निगम के चुनाव कांग्रेस पार्टी सिम्बल पर न लड़ाए जाए और इस प्रस्ताव को हाईकमान के पास भेज दिया गया और सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जो भी कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर निगम का चुनाव लड़ेंगे, उनकी जोरशोर से मदद करके उन्हें विजयी बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जाएगी। बैठक में विधायक ललित नागर, पूर्वमंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एसी चौधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, उपमहापौर राजेंद्र भामला, गुलशन बगगा ने कहा कि यह प्रस्ताव पास करके कांग्रेस हाईकमान को भेज दिया गया है और जो हाईकमान फैसला लेगा वह मान्य होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस की हरियाणा में परंपरा रही है कि पंचायत, जिला परिषद व नगर निगम चुनावों में शासन-सत्ता का दखल न हो। नगर निगम और पंचायत के चुनावों में सत्ता की दखलांजी की बजाए लोग अपने मन से जनप्रतिनिधि चुने ताकि लोग इन जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी छोटी से छोटी समस्या को उठा सके इसलिए कांग्रेस पार्टी कभी भी इन चुनावों को सिम्बल पर नहीं लड़ाती। श्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है, जिसने आम आदमी को बुरी तरह से परेशान करके रखा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से न तो भ्रष्टाचार पर अकुंश लगा और न ही कालेधन पर। जगह-जगह से नई करेंसी भारी मात्रा में बरामद हो रही है, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह नोटबंदी का कानून केवल और केवल गरीब लोगों को परेशान करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अब लोगों में रोष पनपने लगा है और आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। बैठक में सभी कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही नोटबंदी के बाद आम आदमी को हो रही परेशानियों के हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर इस तुगलकी फरमान का जोरदार विरोध करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।