Star Khabre, Faridabad; 17th November : दिल्ली से सटे कांत एनक्लेव यानी सेक्टर 40 में अवैध निर्माणों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक कांत एनक्लेव में बने अवैध निर्माणों को तोड़ने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने यहां 1992 के बाद बने निर्माण को तोड़ने के आदेश दे दिए हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम जिला नगर योजनाकार, B&R अधिकारियों की तीन टीमें शनिवार सुबह से सर्विस शुरू करेगी। आपको बता दें कि इस सर्वे में ब्लॉक 1 से 5 तक कवर करेंगे इसमें सभी मकानों की पैमाइश की जाएगी साथ ही उनकी कीमत क्या होगी, तोड़फोड़ में कितने दिन लगेंगे और कितना खर्चा आएगा इसका भी ब्योरा तैयार किया जाएगा। हुड्डा के प्रशासक धर्मेंद्र सिंह ने इस कार्यवाही तो को 19 नवंबर तक हर हाल में पूरा किए जाने के आदेश दिए हैं इसके बाद दोबारा बैठक की जाएगी। जिसमें इस रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी उसके उपरांत यह रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी जाएगी। 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में इस रिपोर्ट को पेश करने के चलते इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर 2018 को कांत एनक्लेव में बने अवैध निर्माणों को 31 दिसंबर तक तोड़ने के आदेश दिए थे।
पास किए गए नक्शों की संख्या 34
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिला नगर योजनाकार ने पास किए गए नक्शों की जांच की है। उनकी जांच में विभाग द्वारा केवल 34 भवनों के नक्शे पास किए गए हैं जिसमें से 23 पर निर्माण हो चुका है। वहां पर 20 ऐसे निर्माण भी हैं जिन्होंने नक्शा पास करने की अनुमति विभाग से नहीं ली है। इसके अलावा धार्मिक निर्माण और टीवी फिल्म स्टूडियो भी बने हुए हैं। अब देखना यह है कि क्या विभाग इस कार्रवाई को अंजाम दे पाता है या फिर बीच का कोई रास्ता निकालने का प्रयास करता है।