Star khabre, Faridabad; 15th January : कृषि विभाग उप निदेशक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा द्वारा आरकेवीवाई स्कीम अंतर्गत 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सुपर सीडर,बेलर यूनिट इत्यादि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 4 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, योग्य पाए गए किसानों ने 30 सितंबर तक मशीनों के खरीद बिल पोर्टल पर अपलोड किए थे। निदेशालय के निर्देशानुसार 30 नवंबर को डीसी विक्रम सिंह के निर्देश अनुरूप गठित कमेटी द्वारा जिन मशीनों का भौतिक सत्यापन किया गया था।
कृषि विभाग उप निदेशक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कृषि यंत्रो का भौतिक सत्यापन डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाना हैं। किसानों द्वारा खरीदे गए यंत्रों का भौतिक सत्यापन 17 जनवरी 2025 को नई अनाज मंडी, मोहना में गठित टीम द्वारा किया जायगा।