सर्वोदय अस्पताल की ‘बेटी बचाओ’ की दिशा में अनोखी पहल
Star Khabre, Faridabad; 05th September : देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से चलाए जा रहे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का असर दिखने लगा है. फरीदाबाद के सबसे बड़े सुपर मल्टीस्पेशयाल्टी हॉस्पिटल सर्वोदय अस्पताल ने इस दिशा में आज से एक अनोखी पहल शुरु की. अस्पताल ने बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए ‘जुग जुग जियो बेटी’अभियान लांच किया….अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित आज एक रंगारंग कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अभियान को लांच किया.
आपको बता दें कि ‘जुग जुग जियो बेटी’ अभियान के जरिये सबसे पहले जो ‘सिल्वर गर्ल’ पैदा हुई है उसका नाम‘छवि’ रखा गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हुडा कंवेंशन हॉल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में छवि के पिता धर्मेश जैन को ‘फ्री डिलिवरी कूपन’सौंपा. इस कूपन से छवि के जन्म पर होने वाले सभी खर्चों को निशुल्क कर दिया गया है. आपको ये भी बता दें कि सर्वोदय अस्पताल के ‘जुग जुग जियो अभियान’ के जरिए 25 बेटियों के जन्म को नि:शुल्क किया जाएगा. इस अभियान का लाभ अस्पताल में 3 सितम्बर के बाद पैदा होने वाली 25 बेटियों को मिलेगा चाहे वो किसी भी इन्कम ग्रुप की हो चाहे वो किसी भी धर्म की हों.
सर्वोदय अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा और प्रथला से बीएसपी विधायक टेक चंद शर्मा भी मौजूद थे. चूंकि इस अभियान का उद्देश्य “बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ” अभियान को मजबूती देना था इसलिए कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 68वीं रैंक पाने वाली फरीदाबाद की बेटी अन्नपूर्णा गर्ग के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया..यह सम्मान हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने प्रदान किया.
हुडा कन्वेंशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में वेस्ट बंगाल के मशहूर ओडिसी डांस ग्रुप ‘प्रयास ग्रुप’ ने चार चांद लगाया…इस डांस ग्रुप में बंगाल की मशहूर अभिनेत्री देबोलीना कुमार ने भी शिरकत की..प्रयास ग्रुप ने बेटी बचाओ की थीम पर बनाई नृत्य नाटिका प्रस्तुति से दर्शकों को अभिभूत कर दिया. सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने आज इस मौके पर कहा कि ‘जुग जुग जियो बेटी’ अभियान भले ही बेटी बचाओ की दिशा में एक छोटा कदम है लेकिन अगर अस्पताल के इस छोटे से प्रयास से समाज में चेतना पैदा होती है तो अस्पतालको इससे खुशी होगी…डॉ राकेश गुप्ता का मानना है कि समाज की मानसिकता को बदलना जरुरी है इसलिए बेटियों के जन्म को फ्री करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन पैदा होने वाली बेटियों के परिवार को उनकी अच्छी परवरिश के लिए हर जरुरी काउंसलिंग मुहैया करायेगा.
दरअसल स्त्री कल्याण के क्षेत्र में सर्वोदय अस्पताल हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है । साल 2013 में हरियाणा के तत्कालीन सांसद औऱ कांग्रेस के बड़े नेता श्री दीपेंदर हूडा जी की उपस्थिति में “बेटी बचाओ” अभियान’ शुरु किया गया। पूरे फरीदाबाद में स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से सर्वोदय अस्पताल ने बालिका भ्रूण हत्या के खिलाफ औऱ बेटियों को बचाने की मुहिम छेड़ी। इस जनजागरण अभियान के परिणाम जल्द ही फरीदाबाद में नज़र आने लगे और बड़ीसंख्या में लोगों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया। साल 2015 में एक बार फिर बेटी बचाओ अभियान के लिए सर्वोदय अस्पताल डॉक्टर राकेश गुप्ता जी के नेतृत्व में आगे आया और फरीदाबाद के गांवो के सरपंचों के साथ मिलकर गांव गांव में बेटी बचाओ का आंदोलन चलाया गया। यही नही सर्वोदय अस्पताल ने फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से ‘आई रिस्पेक्ट वुमन’ आंदोलन भी चलाया ताकि महिलाएं शहर मे सुरक्षित महसूस कर सकें। सर्वोदय अस्पताल हरेक वर्ष दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सामूहिक विवाह भी आयोजित करता रहा है.