Star Khabre, Faridabad; 06th October : निरंतर विकास की कड़ी में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय अशोक इंक्लेव 3 में एक सड़क को आरएमसी विधि से पक्का करने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । यह सड़क फरीदाबाद नगर निगम की ओर से एक करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से अगले एक महीने में तैयार कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी,भाजपा नेता शीशपाल पहलवान, अजय बैसला, संदीप चपराना, जितेंद्र यादव पूर्व पार्षद, उमेश सरपंच, मदन पुजारा जिला सचिव, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश रक्षवाल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल ,संजू चपराना प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ -सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक -हरियाणवी एक जैसी पहल से सर्वत्र एक समान रुप से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे। इसके साथ-साथ अन्य सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जागरुक रह कर लाभ उठाएं। श्री गुर्जर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष को भाजपा की विकास कार्य करने की इच्छा शक्ति पच नहीं रही है वे रोज कोई ना कोई सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं उन्होंने कहा कि आज तक हमारी सरकार पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में पूरे लोकसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सभी सड़कें बिल्कुल ठीक हो जाएंगी और उन्होंने कहा कि सेक्टर 28 से 37 तक सारी सड़कें अगले 6 महीने में आरएमसीसी विधि से बन जाएंगी।श्री गुर्जर ने जनता का उत्साह देखते हुए कहा कि मैं हमेशा आपके दिल में रहता हूं और आप मेरे दिल में रहते हैं मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हुए हैं कभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो बेहिचक मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिनों में पूरे फरीदाबाद क्षेत्र में रैनीवाल का पानी आ जाएगा जिससे कि पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा ।
इस अवसर पर उनके साथ विजय बैसला, कैलाश बैसला,रतिराम गोस्वामी, अनिल नागर ,दीपक बैंसला, रेखा दिक्षित ,मुकेश शर्मा,राजकुमार, वीरेंद्र यादव ,हिमांशु अग्रवाल ,प्रमोद गोस्वामी ,आकाश गुप्ता ,विनोद गुप्ता ,मोदी आर्मी के सदस्य, लखन पाल यादव, आरडब्ल्यूए अशोका मैन,गुलमोहर रेसिसेडेंसी, कनिष्का टावर,सेक्टर 37 के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर अशोका एंक्लेव पार्ट 3 वअशोका एंक्लेव आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भाजपा के युवा नेता देवेंद्र चौधरी को बड़ी फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया और अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।