Star khabre, Faridabad; 5th May : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर आज बड़खल क्षेत्र में विशाल रक्तदान शिविर लगाकर एक दिन में 858 युनिट रक्त एकत्रित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़़ाया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मनोहर लाल जैसे व्यक्तित्व को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे संत पुरुष हैं इसलिए उन्हीं से प्रेरणा लेकर बड़खल विधानसभा क्षेत्र में विधायक धनेश अदलखा और उनकी टीम ने जिस तरह से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया है, वह प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान है क्योंकि एक युनिट रक्त से अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। जन्मदिन पर दूसरे लोगों के लिए जीवन दान का कार्य करना दुर्लभ व प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी किए जाने चाहिए। इससे अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विधायक धनेश अदलखा ने बताया कि ईएसआई अस्पताल, रोटरी ब्लड बैंक, संतों का गुरुद्वारा सहित सामाजिक संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए 858 युनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल के व्यक्तित्व के कारण ही आज रक्तदाताओं में जोश देखने को मिला। इस कारण एक ही दिन में इतना अधिक रक्त दान से जनहित के कार्य को बढ़ावा मिला है। पुलिस कमिश्रर, एसडीएम सहित तमाम अधिकारीगण भी विशेष अतिथि के तौर पर इस दौरान मौजूद रहे।