Star Khabre, Faridabad; August 25th : बडख़ल की विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा है कि अब फरीदाबाद जिले के विकास का समय आ गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री के दोस्ताना संबंध इस शहर के विकास को गति प्रदान करेंगे। श्रीमती त्रिखा रविवार को सैक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में पंजाब सभा द्वारा उनके सम्मान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित समाज लोगों को सम्बोधित कर रही थी।
इस अवसर पर पंजाबी सभा के प्रधान वासुदेव सलूजा ने अपनी समस्त कार्यकारिणी व समाज की ओर से केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल व श्रीमती सीमा त्रिखा का स्वागत करने के बाद कहा कि अब क्षेत्र के लोग विकास के लिए श्रीमती त्रिखा, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक विपुल गोयल से अपेक्षा कर रहे है। लोगों को मात्र मान-सम्मान और विकास चाहिए।
इसके अलावा सभा के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डाबर, उद्योगपति केसी लखानी, डी.एन.कथूरिया, एच.के.बत्रा, आर.एस.गांधी, टीडी जटवानी, अजय जुनेजा, पी.सी.सेठ, बी.आर.भाटिया, सोम मल्होत्रा, मखीजा, यश बब्बर तथा प्रदीप सेठी आदि ने फूलों की माला डालकर श्री गुर्जर तथा श्रीमती त्रिखा का स्वागत किया।
सीमा त्रिखा ने कहा कि सीपीएस के पद से नवाजे जाने के लिए पंजाबी समाज को श्री गुर्जर तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा करना चाहिए। समारोह में उपस्थित केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद के विकास के लिए वह यहां अभी कई और नेशनल हाईवे बनवा रहे हैं, जो कि पास हो चुके है। इससे शहर का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली या गुडग़ांव नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर उद्योगपति केसी लखानी ने श्री गुर्जर से अपील की फरीदाबाद की बाईपास रोड़ के इर्द-गिर्द बनी झुग्गी-झोपडिय़ों को वहां से हटवा कर बाईपास रोड़ को चौड़ा करवाएं। ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुधरे और बाईपास रोड़ राजमार्ग खूबसूरत दिखाई दें। मंच का संचालन कर रहे मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि सभा के प्रधान वासुदेव सलूजा, एक निर्भीक नेता है, जिन्होंने हमेशा शहर के विकास की लड़ाई लड़ी है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय गौड़, ताराचंद मिगलानी, इंदरभान आहूजा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, महेन्द्र वर्मा, हुकमचंद, राजेश अरोड़ा तथा पप्पू नागपाल आदि ने श्री गुर्जर, सीमा त्रिखा तथा अमन गोयल का स्वागत किया।