Shikha Raghav, Faridabad; 03rd January : जनता का विश्वास और प्यार सदैव इस क्षेत्र से मुझे मिला है और इसी लिए इस क्षेत्र की जनता पर मैं अपना हक जताते हुए यह अपील करता हूं कि वार्ड 23 से भाजपा प्रत्याशी गीता रक्षवाल को भारी मतो से विजयी बनाओ और वार्ड को और सुंदर बनाओ यह उदगार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने वार्ड 23 स्थित श्याम कालोनी में प्रत्याशी गीता रक्षवाल के चुनावी प्रचार के दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे। श्री गूर्जर ने कहा कि यह चेहरा कोई नया नहीं है गीता रक्षवाल के पति पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल जो मेरा छोटा भाई ने सदैव इस क्षेत्र की जनता की सेवा की और आज समय आ गया है कि इसकी सेवा का फल गीता रक्षवाल को भारी मतों से विजयी बनाकर उतारो। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश रक्षवाल एक ईमानदार, कर्मठ व जुझारू पार्षद के रूप में मैने आपको दिया था और अब उनकी धर्मपत्नी को भी दे रहा है इसे विजयी बनाकर नगर निगम भिजवाना अब आपका काम है। उन्होंने कहाकि जिस तरह से ओमप्रकाश रक्षवाल ने इस क्षेत्र को हर सुख सुविधा से सम्पन्न रखा उसी तरह से गीता रक्षवाल भी रखेगी इसका मैं वादा करता हूं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर की है जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए कभी भी धन को आडे नहीं आने दिया और जितना विकास के लिए धन हमें चाहिए था उससे भी अधिक दिया है। उन्होंने कहा कि श्री गूर्जर इस क्षेत्र को अपना परिवार मानते है और कहते हैकि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य दुख व समस्याओं से ग्रस्ति नहीं हो और हमारी स्पेशल डयूटी लगा दी जाती थी कि वार्ड के घर-घर जाकर लोगों से उनकी समस्याओ को सुनो और उन्हें दूर करो। क्योकि यह हमारा परिवार है। उन्होंने कहा कि आप लोगो का प्यार और आशीर्वाद सदैव मुझे मिला है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप गीता रक्षवाल को भारी मतों से विजयी बनाकर नगर निगम अवश्य ही पहुंचायेगे।
इस अवसर पर एन.एस.ओसवाल उपाध्यक्ष गढवाल सभा, यशोद डबराल मण्डल अध्यक्ष, विजयपाल सिंह, सुमन चंदेल, ब्रजेश प्रधान, कामेश्वर चौबे, आर.रहमान, गोपाल गिरी देवभूमि उत्तराखंड, इकबाल शरीफ इदरीश, प्रेम सिंह रावत, रमेश पाण्डे, सुभाष नायक, विक्रम सिंह चौधरी, चन्द्र मोहन सिंह, महेन्द्र सिंह रावत, ब्रिजेश मालवीय, महेश सिंह, अवधेश सिंह, केदार पाण्डे, मातवर रावत, राजू रावत, राजेश कुमार, श्री प्रसाद स्वर्णकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।