Star Khabre, Faridabad; 29th July : केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का हूडा अलॉटियों ने एक्सटेंशन फीस माफ करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया। वीरवार शाम निर्वतमान पार्षद कुलदीप तेवतिया के नेतृत्व में हूडा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8, फरीदाबाद एस्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन और आरडब्लयूए सेक्टर-8 और 9 के पदाधिकारियों ने सेक्टर-28 स्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर पहुंच कर उनका आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को एक पत्र लिखकर यह मांग की थी कि हुडा के जो अलॉटी मकान बना चुके हैं जिनमें बूथ, एससीएफ, एससीओ व बने हुए इंड्रस्ट्रियल, कर्मशियल व रिहायशी मकान शामिल हैं। इन लोगों ने मकान बनाने के बाद हुडा से कमपीलिशन सर्टिफिकेट नहीं लिया जिस पर हुडा ने उनको लाखों व करोड़ों रुपए के नोटिस जारी कर दिए। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस संदर्भ में उक्त अलॉटियों पर लगाई गई एक्सटेंशन फीस (निर्माण न करने का जुर्माना) को माफ करने का आग्रह किया था। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने बुधवार को यह निर्णय लिया कि जो लोग हाऊस टैक्स, बिजली का बिल और पानी का बिल जमा संबंधी कागजात हुडा में जमा करा देंगे, उनकी एक्सटेंशन फीस जिस दिन से वह निर्माण तिथि के कागजात हुडा में जमा कर देंगे, उसी दिन से माफ कर दी जाएगी।
एक्सटेंशन फीस माफ करने पर हूडा अलॉटी वीरवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री का धन्यवाद करने पहुंचे। हुडा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के अध्यक्ष अमित वशिष्ठ एवं महासचिव मुकेश वशिष्ठ व फरीदाबाद एस्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत ने कहा कि उन्होंने अभी कुछ समय पहले ही केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष अपनी यह समस्या रखी थी जिसे केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मीटिंग में एक्सटेंशन फीस माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इसके लिए हुडा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, फरीदाबाद एस्टेट एजेेंट वेलफेयर एसोसिशन सहित सेक्टर-8 व 9 की आरडब्लयूए ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजीव भसीन, दशरथ, अंकित भाटिया, केसी गुप्ता, समीक्षा आहूजा, सुरेन्द्र दलाल, एलडी अग्रवाल, विजय शर्मा, प्रवीण तंवर, रमेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र दलाल, तरूण धमीजा, देशराज सिंघल, एडवोकेट पंकज पाराशर, हरिनारायण ठाकुर, अमित गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे।