Shikha Raghav, Faridabad; 09th September : एनआईटी 2 नंबर खोखों में होने वाली तोडफ़ोड़ अब नहीं होगी। जी हां विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय राज्यमंत्री, विधायक सीमा त्रिखा और पार्षद मनोज नासवा के प्रयासों के बाद अब 2 नंबर खोखों में होने वाली तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को रोक दिया गया है। प्रशासन तोडफ़ोड़ कर स्थानीय लोगों के आशियाने उजाडऩे की बजाए उन्हें बसाने की ओर प्रयास कर रहा है। इसके लिए उपायुक्त व निगमायुक्त समीर पाल सरो ने एक रास्ता खोज निकाला है। आपको बता दें कि प्रशासन ने यह कदम केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा और पार्षद मनोज नासवा के प्रयासों के बाद निकाला है। खबर के माध्यम से हमने आपको पहले भी बताया था कि केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उपायुक्त एवं निगमायुक्त को फोन करके इस संदर्भ में उजाडऩे की बजाए बसाने की ओर ध्यान देने के लिए कहा था और उसी रोज विधायक सीमा त्रिखा ने भी निगमायुक्त से बैठक कर रास्ता निकालने की बात कही थी।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय पहले 2 नंबर निवासियों द्वारा बनाई गई जन कल्याण समिति ने 2 नंबर खोखों को तोडऩे के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने समिति के पक्ष में फैसला सुनाते हुए खोखों को तोडऩे के आदेश जारी कर दिए लेकिन प्रशासन ने उन आदेशों पर अमल न करते हुए तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया। जन कल्याण समिति ने आदेशों को पूरा न होते देख एक बार फिर न्यायालय का सहारा लिया और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कोर्ट के आदेशों की अवमानना का केस डाल दिया। इस केस में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नगर निगम से 11 अक्टूबर को स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। इस कारण प्रशासन ने यहां तोडफ़ोड़ करने का मन बनाया था लेकिन केन्द्रीय राज्यमंत्री, विधायक सीमा त्रिखा और पार्षद मनोज नासवा के प्रयास करने के बाद प्रशासन ने इसमें दूसरा रास्ता खोज निकाला है। सूत्रों के अनुसार पूर्व निगम कमिश्रर सोनम गोयल ने कोर्ट में एक हलफनामा पेश किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बापू नगर के फ्लैट में खोखों निवासियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अब उपायुक्त एवं निगमायुक्त बापू नगर के फ्लैटों का दौरा करेंगे और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में कोर्ट को बताएंगे। कोर्ट में वह हलफनामा पेश करेंगे कि बापू नगर के फ्लैट इस लायक अभी नहीं है कि वहां लोगों को शिफ्ट किया जा सके। इसके लिए वह स्वयं बापू नगर का दौरा करके वहां की फोटोग्राफी करवाएंगे और न्यायालय के समक्ष रखेंगे।