Star khabre, Entertainment; 25th March : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा द्वारा किए गए कटाक्ष को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसी की मेहनत और सफलता का मजाक उड़ाना उचित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बंगले पर किए गए गैरकानूनी तोड़फोड पर भी टिप्पड़ी की है।
‘गाली-गलौज को कॉमेडी कहना गलत’
मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा, “हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है, जब कोई व्यक्ति सिर्फ 2 मिनट फेमस होने के लिए ऐसा करता है। चाहे सरकार हो या सत्ता, हर इंसान की इज्जत होती है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान करना गलत है।”
#WATCH दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “…आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना…एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं…ये लोग कौन हैं?…कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना…हमें सोचना चाहिए कि…
रनौत ने सवाल उठाते हुए कहा, “ये लोग कौन हैं और इनकी साख क्या है? शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे और आज अपनी मेहनत से इतने आगे बढ़े हैं। जिन्होंने खुद जीवन में कुछ नहीं किया, वे दूसरों की मेहनत पर सवाल उठा रहे हैं। अगर वे कुछ लिख सकते हैं, तो साहित्य में लिखें, लेकिन गाली-गलौच को कॉमेडी कहना सही नहीं है।”
“मेरा बंगला गिराना अवैध था, लेकिन कामरा के खिलाफ कार्रवाई वैध”
कंगना ने कुणाल कामरा के स्टूडियो पर की गई बीएमसी की बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, “मेरे बंगले को गिराया गया था, जो पूरी तरह अवैध था, लेकिन कुणाल कामरा के खिलाफ जो कार्रवाई हुई, वह कानून के दायरे में थी। इन दोनों मामलों की तुलना नहीं की जा सकती।” उन्होंने अपने बंगले की तोड़-फोड़ को स्टूडियो पर चले बुलडोजर से बिलकुल अलग बताया।
क्या बोले एकनाथ शिंदे?
इस पूरे विवाद पर एकनाथ शिंदे की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि कटाक्ष करने की भी एक सीमा होनी चाहिए। उन्होंने कामरा की टिप्पणियों की तुलना “सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने” से की और कहा कि अगर कोई हद पार करता है, तो क्रिया की प्रतिक्रिया भी होती है।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा द्वारा “दिल तो पागल है” गाने की पैरोडी से हुई, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल पर भी चुटकुले बनाए, जिसमें शिवसेना और एनसीपी के विभाजन का जिक्र किया गया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो पर ही तोड़फोड़ मचा दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
News Source : E24