Star khabre, Entertainment; 26th october : तेलुगू एक्टर को सरेआम महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है। महिला ने सिनेमा हॉल में ही एक्टर पर हमला कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर हमला करने वाली महिला की खूब आलोचना भी की जा रही है। वायरल वीडियो को देख लोग हैरानी भी जता रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं आखिर मामला क्या था। क्यों महिला इतने गुस्से में आ गई की फिल्म की स्क्रीनिंग के बीच तेलुगू एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही बताते हैं कि आखिर ये एक्टर कौन है जिसके लिए इतनी नफरत देखने को मिली।
कौन है एक्टर?
ये घटना तेलुगू फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई। महिला ने जिसे थप्पड़ मारा वो मूवीज में खलनायक का किरदार निभाने वाले एक्टर एनटी रामास्वामी हैं। रामास्वामी अपनी ओरिजनल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह अपने किरदार में इतना घुस जाते हैं कि लोगों को लगता है कि रियल लाइफ में भी एक्टर ऐसे ही हैं। हालांकि एक्टर रियल लाइफ में इसके विपरीत हैं।
क्यों मारा थप्पड़?
हालिया मामला हैदराबाद के सिनेमा हॉल का है। दरअसल ‘लव रेड्डी’ मूवी में एनटी रामास्वामी एक सीन में एक महिला को पत्थर मारते नजर आते हैं। मूवी खत्म होने के बाद जैसे ही एनटी रामास्वामी ने थियेटर में एंट्री ली चंद मिनटों में महिला उन पर टूट पड़ी और सबके सामने खींच कर तमाचा जड़ दिया। महिला ने जब चांटा मारा तो सबको लगा शायद एक्टर ने महिला के साथ कुछ गलत बर्ताव किया होगा। लेकिन जब असली वजह पता चली तो सबके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिला मूवी में एक्टर के किरदार से खुश नहीं थी और उनके नेगेटिव किरदार से वह गुस्से में आ गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गई। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महिला की इस हरकत पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। अब तक इस क्लिप को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
news Source : E24