Star khabre, Entertainment; 21st October : छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां पिछले कई वक्त से इंडस्ट्री से दूर हैं और इसी में कलर्स के फेमस सीरियल ‘थपकी प्यार की’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह का नाम भी शुमार है। इस सीरियल को लोगों ने बहुच पसंद किया था और एक समय पर काफी पॉपुलर हुआ था। जिज्ञासा ने ‘थपकी प्यार की’ के सीजन 2 को बीच में अचानक छोड़ दिया था और तब से ही वो टेलीविजन से दूर हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि वो इतने वक्त से क्यों शोबिज से दूर हैं।
2022 में अचानक छोड़ा शो
‘थपकी’ के रोल में जिज्ञासा को लोगों ने बहुत प्यार दिया था और यह शो साल 2015 से 2017 तक छोटे पर्दे पर खूब चला था। इसके बाद साल 2021 से 2022 तक ‘थपकी प्यार की’ का सीजन 2 में एक्ट्रेस ने फिर धूम मचाई थी। मगर तब उन्होंने हेल्थ इश्यू के चलते बीच में शो छोड़ दिया था। तब से वो टीवी से दूर है। मगर अब उनका ये ब्रेक लंबा हो गया है।
क्या जिज्ञासा सिंह ने छोड़ा टीवी?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में टेलीविजन एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने पुष्टि की है कि उन्होंने टेलीविजन नहीं छोड़ा (Jigyasa Singh On Quit Television) है। एक्ट्रेस ने कहा, मैं साल 2013 से लगातार काम कर रही थी और ऐसे में फिजिकली और इमोशनली उतार-चढ़ाव के एक्सपीरियंस होना आम है। उस समय मैंने खुद पर बेहद दबाव डाला था और अपनी हेल्थ को नजरअंदाज किया। उसकी वजह से मैं थक गई। मुझे थपकी 2 से दूर होना पड़ा। जो एक ऐसा रोल है, जिससे मुझे बहुत प्यार है। यह कोई ऑप्शन नहीं था, बल्कि जरूरत थी। काम पर लौटने से पहले मुझे ठीक होने और चीजों को समझने के लिए टाइम की जरूरत थी।
टीवी पर वापसी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
उन्होंने कहा, ‘मेरा ब्रेक लेना सही फैसला था, मगर मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह दो साल तक चलेगा। मगर अब मैं जब भी काम के लिए जाती हूं, तो लोग यही बोलते हैं कि मैंने टेलीविजन छोड़ दिया है और वेब पर शिफ्ट हो गई हूं। तो मैं साफ करना चाहती हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है।’ जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने अपने कमबैक के बारे में बोलते हुए कहा ‘मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और अब अपने पहले प्यार टेलीविजन पर वापसी के लिए एक्साइटेड हूं। टीवी ने ही मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं उस प्यार और पहचान के लिए उसकी आभारी हूं।’
News Source : E24