Star khabre, Faridabad; 30th March : फरीदाबाद जिला प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन की रोकथाम के लिए निगरानी रखे हुए है। खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम जिला में अलग-अलग क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर रहे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग भी इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि खनन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और अवैध खनन की घटनाओं को समाप्त किया जा सके। खनन विभाग की टीम की सक्रियता के परिणामस्वरूप अब तक अवैध खनन की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि चेकिंग के दौरान सभी खनिज परिवहन वाहनों में वैध ई-रवाना बिल पाए गए, जो इस बात का प्रमाण है कि खनन सामग्री की वैध तरीके से ढुलाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच के दौरान कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, तो तुरन्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी माह से जिला प्रशासन ने अवैध खनन और बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। इस दौरान यमुना नदी क्षेत्र और अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है। खनन विभाग की टीम लगातार सतर्क रहते हुए जिले में निगरानी कर रही है ताकि अवैध खनन को रोका जा सके।
खनन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है, तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल, जिले के किसी भी हिस्से में अवैध खनन की गतिविधियां नहीं पाई गई हैं।