श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर की संपत्ति पर बिना इजाजत स्कूल खोलने की हो रही थी तैयारी
स्टार खबरें में खबर छपने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने किया नोटिस जारी
जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से भी सिटी मजिस्ट्रेट ने मांगी जानकारी
Shikha Raghav, Faridabad; 31st March : श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर की संपत्ति पर बिना इजाजत स्कूल खोलने की हो रही तैयारियों को अब रोक दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट व श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर गौरव अंतिल ने इस बाबत स्कूल संचालक को एक नोटिस जारी किया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जब तक इस मामले में विभागीय जांच नहीं हो जाती, मंदिर की प्रापर्टी पर कोई भी गतिविधि न की जाए। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला रजिस्ट्रार कार्यालय को भी एक पत्र जारी किया है जिसमें उनसे मामले की जाँच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। यहां आपको बता दें कि गत 18 दिसंबर को स्टार खबरें ने सिद्धपीठ मामला : मंदिर की संपति किराये पर, प्रशासक बेखबर शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर में बताया था कि किस प्रकार राजेश भाटिया ने गैर कानूनी तरीके से मंदिर की संपत्ति को एक प्राइवेट स्कूल खोलने के लिए नेशनल सीनियर सैकेंड्री स्कूल के संचालक को किराए पर दे दिया है।
गौरतलब है कि सेक्टर-23 में श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर की एक ब्रांच है जिसे नेशनल सीनियर सैकेंड्री स्कूल प्रबंधन को किराये पर दे दिया गया है। 400 गज में बनी इस सेक्टर-23 मंदिर की ब्रांच में 12 कमरे बने हुए हैं जिसमें से एक कमरे में मंदिर बना हुआ है जबकि 11 कमरे खाली पड़े हुए हैं। स्कूल प्रबंधन की माने तो उनके साथ इसे किराये पर देने के लिए एक एग्रीमेंट हुआ है। यह एग्रीमेंट उनके साथ राजेश भाटिया ने किया है।
स्टार खबरें में छपी खबर के बाद अब सिटी मजिस्ट्रेट ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने स्कूल प्रबंधक को एक नोटिस जारी किया है जिसमें कोई भी गतिविधि करने के लिए मना किया गया है। वहीं नेशनल सीनियर सैकेंड्री स्कूल के प्रबंधक अमनदीप सिंह नंदा का कहना है कि हमारा जिससे एग्रीमेंट हुआ है, मैं उससे मिलने जा रहा हूं। मैने पैसे दिए हैं, मैं तो स्कूल खोलूंगा और मेरे ऊपर किसी नोटिस में कोई रोक नहीं लगाई गई।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट गौरव अंतिल ने बताया कि स्कूल मालिक अमनदीप सिंह नंदा को नोटिस जारी कर दिया है। अमनदीप नंदा के कहने पर उनके क्लिनिक पर उनके अस्टिेंट से नोटिस रिसीव करा लिया गया है। साथ ही स्कूल की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर दिया है। श्री अंतिल ने बताया कि यदि नोटिस जारी करने के बाद भी मंदिर की संपत्ति पर कोई भी गतिविधि की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।