Star Khabre, Faridabad; 17th October : खेड़ी पुल वजीरपुर रोड़ पर शमशान घाट के निकट बिजली का खंभा टूट गया जिससे तारे सडक़ पर झुककर लटक रही हैं। रात की घटना दोपहर बाद खबर लिखे जाने तक तारें यूंही लटकी हुई हैं। बिजली विभाग को सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। उक्त तारों की चपेट में आने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे, गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन। वजीरपुर रोड़ स्थित शमशान घाट के किनारे पर रात में किसी वाहन की जबरदस्त टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया जिससे बिजली की तारें सडक़ पर लटक गई हैं। आरडब्लूए के प्रधान बालकिशन वशिष्ठ ने बताया कि उक्त घटना रात के समय की है हम कालोनीवासियों नेे कई बार बिजली विभाग के एसडीओं, जेई, एक्सईएन और लाईनमेन को सूचित कर दिया है लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगी। इस व्यस्त सडक़ से वाहनों एवं पैदल चलने वालों की आवाजाही ज्यादा रहती है कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता हैं। श्री वशिष्ठ ने बताया कि उक्त तारों के अलावा जीवन नगर, इंद्रा कंपलेक्स कालोनी में जर्जर तारें गलियों में लटके हुए हैं, बिजली के खंभे पुराने व टूटने की कगार पर हैं हम कालोनीवासी कई बार बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकें हैं लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
बालकिशन वशिष्ठ ने कहा कि सुशासन का लोक लुभावन नारा देने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब एवं आम आदमी की कोई सुनवाई नही हो रही है। लिखित सूचना देने के बावजूद कई कई महीने समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। हाईटेक गर्वमेंट का राग अलापने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ग्राउंड लेवल पर जीरो है।
वजीरपुर रोड़ पर टूटे खंभें एवं लटकती तारों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन, आरडब्लूए प्रधान, पंडित शर्माजीत, कप्तान सिंह, अशोक कुमार, भूपेंद्र शर्मा, श्रीमति शशी सैनी, प्रताप चंदीला, भोला, यादराम , डॉक्टर राघव, बबलू शर्मा, लाला चौधरी, राजू हलवाई मुख्य रूप से शामिल थे।