Star khabre, Faridabad; 9th January : गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु टेंट इत्यादि के कार्य के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मंगवाई जा रही हैं। सीटीएम अंकित कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन को कराने हेतु टेंट इत्यादि के प्रबंध की आवश्यकता है।
सीटीएम ने कहा कि डीसी विक्रम सिंह के आदेश दिनांक 08 जनवरी 2025 की अनुपालना में इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें उपमंडल अधिकारी ना.फरीदाबाद, नगराधीश फरीदाबाद, लेखाधिकारी कार्यालय डीसी फरीदाबाद और उप-अधीक्षक डीसी कार्यालय फरीदाबाद की एक कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह हेतु टेंट इत्यादि के ई-टेंडर प्रक्रिया हेतु आमजन से अपील की है कि वे इस संबंध में पात्रता अनुसार अपनी निविदायें 10 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं गठित कमेटी की निगरानी में 21 जनवरी 2025 को खोली जाएंगी। उक्त सूचना वेबसाइट www.etenders.hry.nic.in पर उपलब्ध रहेगी।