Star khabre, Faridabad; 1st April : दिल्ली पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। उनपर रेप और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पहला वीडियो सामने आया है जिसमें वह चेहरे पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म की एक्ट्रेस और महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा के परिवार का भी रिएक्शन सामने आया है। सनोज मिश्रा को सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
गिरफ्तारी के बाद पहला वीडियो आया सामने
दिल्ली हाई कोर्ट में सनोज मिश्रा ने अपनी जमानत के लिए याचिका खारिज दायर की थी जो खारिज कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनोज मिश्रा पर एक युवती को फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर यौन शोषण करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप है। इस मामले के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया है।
क्या बोले मोनालिसा के परिवारवालें?
सनोज मिश्रा के गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से मोनालिसा चर्चा में आ गई हैं। उनके ताऊ विजय भोंसले ने मीडिया से बातचीत करके कहा कि मोनालिसा पूरी तरह से सुरक्षित है और इंदौर में अपनी पढ़ाई व एक्टिंग ट्रेनिंग पर ध्यान दे रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें सनोज मिश्रा से जुड़े किसी भी विवाद की जानकारी नहीं थी। अपकमिंग एक्ट्रेस के परिवार वालों का डायरेक्टर के गिरफ्तारी के बाद आया बयान काफी वायरल हो रहा है।
क्या मोनालिसा का करियर शुरु होते ही हो जाएगा बंद?
मोनालिसा के परिवार ने साफ कर दिया कि मोनालिसा किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं वह सिर्फ ट्रेनिंग ले रही हैं। वे नहीं चाहते कि इस विवाद का उनकी बेटी के फ्यूचर पर कोई असर पड़े। साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि कोई खतरा महसूस हुआ, तो वे सरकार और प्रशासन को जरूर सूचित करेंगे। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे क्या नए खुलासे होते हैं और इस कानूनी लड़ाई में सनोज मिश्रा की मुश्किलें कितनी बढ़ती हैं।
News Source : E24