Star khabre, Haryana; 31st March : गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में उस वक्त बवाल हो गया जब वहां दो डिलीवरी बॉय सोसाइटी में डिलीवरी करने के लिए पहुंचे। सोसाइटी में रह रहे एक दंपति ने इन डिलीवरी बॉय को बुलाया था लेकिन सुरक्षा कर्मियों से सोसाइटी में प्रवेश करने को लेकर कुछ विवाद हुआ। इसके बाद जब सुरक्षाकर्मी ने बैग में रखे सामान की जांच की तो उसमें भारी संख्या में संदिग्ध मांस मिला और सोसाइटी में बवाल हो गया।
दरअसल यह मामला ग्लोबल हाइट सोसाइटी का है। सुरक्षा कर्मियों ने जब बैग की जांच की तो दो कट्टों में 20-20 किलो संदिग्थ मांस मिला। वहीं सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि यह गौ मांस है जिसको यह दंपति सोसाइटी में डिलीवरी करने का काम करते हैं। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो गुरुग्राम पुलिस ने भी मांस को कब्जे में लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
हालांकि गुरुग्राम पुलिस अभी इस मामले में बयान देने से बचती नजर आ रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मांस को लैब में जांच के लिए भेज दिया है। जब रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
News Source : PunjabKesari