Star khabre, National; 11th December : ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब अमेजन अपने ग्राहकों को महज 15 मिनट में मंगवाया हुआ सामान घर तक पहुंचाएगा। इसके लिए अमेजन जनवरी 2025 में अपनी नई सेवा ‘तेज़’ लॉन्च करने जा रहा है, जो तेज़ डिलीवरी के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग होगी। यह घोषणा समीर कुमार, अमेज़न इंडिया के प्रमुख ने दिल्ली में आयोजित अमेज़न SMBhav समिट के पांचवे संस्करण में की।
रोज़मर्रा की जरूरतें 15 मिनट में होंगी पूरी
समीर कुमार ने कहा कि यह सेवा अमेज़न के तीन मुख्य सिद्धांतों—सुविधा, चयन, और मूल्य—के आधार पर तैयार की गई है। ‘तेज़’ का लक्ष्य ग्राहकों के दरवाजे तक रोज़मर्रा की जरूरी चीज़ें जैसे किराने का सामान, घरेलू उत्पाद, और व्यक्तिगत देखभाल का सामान 15 मिनट के भीतर पहुंचाना है। यह सेवा अमेज़न की मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर का पूरा फायदा उठाएगी।
स्थानीय किराना दुकानों के साथ साझेदारी
समीर ने बताया कि ‘तेज़’ सिर्फ तेज़ डिलीवरी के बारे में नहीं है, बल्कि यह स्थानीय किराना दुकानों को अमेज़न के इकोसिस्टम में शामिल करने का एक कदम भी है। यह दुकानें हाइपरलोकल पार्टनर के रूप में काम करेंगी, जो अमेज़न के तेज़ डिलीवरी और स्थानीय समुदायों के विकास में मदद करेंगी।
पूरे भारत में तेज सर्विस देने की कोशिश
समीर ने कहा कि शुरुआत में यह सेवा कुछ बड़े शहरों में शुरू की जाएगी, लेकिन अमेज़न का लक्ष्य इसे पूरे भारत में फैलाना है। उनका कहना था, “यह सिर्फ मेट्रो शहरों के लिए नहीं है, हम इसे पूरे भारत में हर कोने तक पहुंचाना चाहते हैं।”
News Source : PunjabKesari