Star Khabre, Faridabad; 4th December : देवाश्रय पशु चिकित्सालय फ़रीदाबाद व ग्रेटर फ़रीदाबाद की सोसायटियों में रहने वाले पालतू डोग्स के मालिकों व जानवरों के प्रेमियों ने मिलकर अपनी सोसायटियों के पालतू कुत्तों व आस पास रहने वाले स्ट्रीट डोग्स के लिए निःशुल्क टीकाकरण, स्वास्थ्य की जाँच व इनके मालिकों व परिवारों के किए जागरूकता की मुहिम छेड़ी हुई है|
रविवार को इस कड़ी में तीसरे कैम्प का एस आर एस पर्ल्स फ्लोर सोसाइटी सेक्टर 87 में आयोजन किया गया| इसमें एस आर एस पर्ल्स फ्लोर सोसाइटी व आस पास की सोसायटियों व कॉलोनियों के लोगों ने लाभ उठाया. इसमें पालतू डोग्स के अलावा सोसाइटी व कॉलोनी के निवासियों ने पालतू ख़रगोश व बिल्ली व सफ़ेद चूहों का भी टीकाकरण कराया व उनके स्वास्थ्य की जाँच भी करायी|
इस कैम्प में पालतू डोग्स के मालिकों व परिवार के सदस्यों को आवश्यक हिदायतों के साथ जागरूक भी किया ताकि परिवार के पालतू डोग्स के कारण पड़ोसी व सोसाइटी के अन्य निवासियों को कोई परेशानी ना हो|इस अवसर पर कैम्प के आयोजकों ने सोसाइटी की आर डेबलू ओ के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया व आर.डेब्लू. ओ. से अपील की वे भी पालतू डोग्स व उनके मालिकों से सहानुभूति रखे व फ़ूड पॉट्स व पेट पॉइंट्स का जल्द से जल्द निर्धारण करे| जिस पार्क में पालतू डोग्स व अन्य पालतू जानवरों का टीकाकरण किया जा रहा था उस स्थान पर जिज्ञासा से भरे हुए सोसाइटी के बच्चे कैम्प को देखने व पालतू जानवरों से दोस्ती करने भी आये|यह कैम्प व जागरूकता अभियान डॉ आशु गुप्ता की देख रेख में चलाये जा रहे है व रविवार को अंगिरा पांडे, शैलेंद्र मिश्र, अमित गुप्ता व चरण सिंह ने इस कैम्प का आयोजन किया|