Star khabre,Chandigarh; 13th March : चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर सेवाओं के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की ओर से 2-5 मिलियन पैसेंजर कैटेगरी में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड एशिया पेसिफिक रीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
इस अवॉर्ड के लिए दुनिया के 176 देशों के 70 हजार यात्रियों से सर्वे किया गया था। इसमें एरिया, हरियाली, यात्री सुविधाएं और एयरपोर्ट की सुगमता को आधार बनाया गया।
4 साल तक लगातार जीता था खिताब
चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगातार सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतरीन अनुभव मिल रहा है। एयरपोर्ट को 2018 में दो बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं।
तब इसे ‘बेस्ट एयरपोर्ट साइज एंड रीजन’ और ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण एवं परिवेश’ का अवॉर्ड दिया गया था। एयरपोर्ट ने 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में यह अवॉर्ड जीता था। हालांकि 2023-24 में इसे यह अवॉर्ड नहीं मिला था, लेकिन इस बार एयरपोर्ट अथॉरिटी और मैनेजमेंट के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से यह सम्मान फिर हासिल हुआ है।
42 डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स
फिलहाल 42 घरेलू और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स चंडीगढ़ एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैं। जल्द ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या 45 से अधिक हो सकती है।
News Source : DainikBhaskar